बिलासपुर |Bilaspur News : बिलासपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और वार्ड 19 के पार्षद भरत कश्यप ने सिविल लाइन थाने में चार कथित पत्रकारों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। भरत कश्यप का आरोप है कि वेब पोर्टल से जुड़े चार युवक उनके दफ्तर पहुंचे और एक महिला के साथ उनके कथित संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर वीडियो और खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
Bilaspur News : पुलिस ने नीरज उर्फ अप्पू शुक्ला, संतोष मिश्रा, जिया उल्लाह खान और एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2) के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले से जुड़ी महिला ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि उसे बदनाम करने और पार्षद से संबंध जोड़ने के लिए कुछ महिलाओं और युवकों ने उसके घर पर पत्थरबाजी की और गाली-गलौज की। मानसिक तनाव के चलते उसने जहर खा लिया था।
फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सत्यता की साइबर जांच कराई जा रही है। मामला शहर की राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है।