Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

बिलासपुर बना क्राइम हब : सुबह-सुबह सामने आई तीन बड़ी वारदातें, पुलिस पर उठे सवाल….

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर इन दिनों अपराधियों के लिए मानो सुरक्षित ठिकाना बनती जा रही है। सुबह की शुरुआत ही तीन अलग-अलग आपराधिक वारदातों से हुई, जिसने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया। ठगी, झांसे और लूट जैसे अपराध अब यहां रोजमर्रा का हिस्सा बनते जा रहे हैं। हर दिन लाखों रुपये की ठगी की जा रही है और चैन स्नैचिंग की घटनाएं इतनी आम हो चुकी हैं कि महिलाएं सड़क पर निकलने से कतराने लगी हैं। इन ताज़ा घटनाओं ने पुलिस की गश्त, सतर्कता और निगरानी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, आम नागरिकों की जागरूकता और सतर्कता को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है। बिलासपुर अब सिर्फ न्यायधानी नहीं, बल्कि अपराधधानी बनता जा रहा है, जहां हर सुबह एक नया वारदात सामने आना आम हो गया है। पुलिस के लिए ये स्पष्ट चेतावनी है कि अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि असरदार नियंत्रण जरूरी है।

1. कंपनी पार्टनरशिप के नाम पर 9 लाख की ठगी
तोरवा थाना क्षेत्र में कामता मेहता नामक आरोपी ने लोन कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 22 लोगों से कुल 9 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने जब ठगी का अंदेशा जताया तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

2. हीरे की रिंग भेजने के नाम पर युवती से 6.25 लाख की ठगी
सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को अज्ञात ठग ने पहले दोस्ती की, फिर गिफ्ट में हीरे की अंगूठी भेजने का झांसा दिया। बाद में कस्टम ड्यूटी के नाम पर उससे 6.25 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3. फर्जी कुरियर बॉय बन बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग
सिविल लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूट ली गई। आरोपी खुद को कुरियर बॉय बताकर पार्सल देने के बहाने महिला को घर के गेट तक बुलाया और चैन छीनकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories