Breaking
26 Apr 2025, Sat

Bijapur Naxal Operation Update : नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन 5वें दिन भी जारी……

बीजापुर | Bijapur Naxal Operation Update : बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सल विरोधी अभियान पांचवे दिन भी पूरी ताकत से जारी है। जंगलों में छिपे लगभग 1500 माओवादियों को घेरने के लिए सुरक्षा बलों ने चारों ओर से मोर्चा कस रखा है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा जैसे विशेष बलों सहित कुल 10,000 से अधिक जवान मैदान में डटे हुए हैं।

Bijapur Naxal Operation Update : सूत्रों के मुताबिक, माओवादियों के कई ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है और अब तक कुछ इलाकों में हल्की झड़पें भी हुई हैं। ड्रोन, हेलिकॉप्टर और आधुनिक तकनीक के जरिए नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ अफसरों के निगरानी में हो रहा है और फिलहाल किसी भी दिशा में घुसपैठ का रास्ता बंद कर दिया गया है।

ऑपरेशन की गति और रणनीति से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *