रायपुर। Bijapur Breaking : लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाकों में दबाव बना रही पुलिस को आखिरकार बड़ी कामयाबी मिली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, 24 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है।
इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था और ये कई वर्षों से हिंसक वारदातों में सक्रिय रहे थे।बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वालों में कई वर्दीधारी और हथियारबंद माओवादी भी शामिल हैं
जिन्होंने सुरक्षाबलों पर हमले, सड़क निर्माण में बाधा और ग्रामीणों में दहशत फैलाने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था।
राज्य पुलिस ने इसे नक्सल उन्मूलन के अभियान में एक बड़ा मोड़ बताया है। अधिकारियों के अनुसार, यह सफलता सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार दबाव बनाने वाली रणनीति का नतीजा है।
माना जा रहा है कि इससे जमीनी स्तर पर माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में और भी आत्मसमर्पण की संभावनाएं बढ़ गई हैं।