भोपाल। Bhopal Love Jihad Case : शहर में सामने आए कथित लव जिहाद मामले को लेकर अब मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कड़ा रुख अपनाया है। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने बयान जारी कर घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ इस्लामी कानून के तहत सार्वजनिक कार्रवाई की मांग की है।
शहर काजी नदवी ने कहा, “इस्लाम एक पाक साफ़ मज़हब है। इसमें लव जिहाद जैसी किसी चीज़ की कोई गुंजाइश नहीं है। इस्लाम में अच्छे कार्यों को फैलाने को जिहाद कहा जाता है, न कि पापपूर्ण कार्यों को।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लाम में जिना (अवैध संबंध) हराम है और गैर-मेहरम को देखना भी पाप की श्रेणी में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि “जो लोग सवाब (सवाब के नाम पर) इस तरह की बातें कर रहे हैं, वे इस्लाम से पूरी तरह नावाक़िफ हैं और मज़हब को बदनाम कर रहे हैं।”
शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि “गैर-मेहरम को देखना इस्लाम में गुनाह है, और जो इसे जायज़ ठहरा रहा है, उसे सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।”
धर्मगुरुओं ने मीडिया से भी अपील की कि बिना पुष्टि के इस तरह की खबरों का प्रसारण न किया जाए, जिससे समाज का सौहार्द और शांति प्रभावित हो।