भोपाल। Bhopal Latest News : गांधीनगर में एक सिरफिरे ने दुकानदार पर एसिड फेंक दिया। एसिड से दुकानदार की पीठ और पैर झुलस गए। दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी को महिला ग्राहक से दूर बैठने का कह दिया था।
यह बात उसे नागवार गुजरी। घायल दुकानदार को अस्पताल भेजा गया।वहीं, लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान प्रमोद साहू के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि घटना आशाराम तिराहा की है।
फरियादी राजेश यहां पर जूस की दुकान संचालित करता है।आरोपी प्रमोद गन्ने का रस पीने आया था।दुकान पर पहले से कई महिला ग्राहक बैठी थीं। आरोपी उनके पास आकर बैठ गया।
दुकानदार राजेश ने उसे दूसरी जगह बैठने को कहा। इतना सुनकर गुस्से में आए आरोपी प्रमोद ने बैग से बोतल निकाली और उसमें भरा एसिड राजेश पर फेंक दिया। एसिड गिरते ही राजेश बुरी तरह चीख पड़ा।
आसपास के लोगों ने उसे बचाया और आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस को कॉल किया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रमोद ने बताया कि वह तांबा-पीतल के बर्तन साफ करने का काम करता है। इन बर्तनों को साफ करने के लिए बैटरी में डाला जाने वाला पानी यानी एसिड अपने पास रखता है। उसी एसिड को राजेश के ऊपर फेंका था।