दुर्ग। Bhilai Crime News : भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हाल ही में किसी काम से बाहर गया था और कल ही घर लौटा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक आदिवासी युवती के साथ नजर आया था।
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर मानसिक रूप से बेहद तनाव में था। पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिवार वालों ने बताया कि वह वीडियो वायरल होने के बाद से ही चुप और परेशान रहने लगा था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है और कई सवाल उठ रहे हैं कि वीडियो वायरल करने के पीछे कौन था और इसकी असली सच्चाई क्या है।
छावनी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर साइबर जांच भी शुरू कर चुकी है।