दुर्ग/भिलाई। Bhilai Breaking : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान स्टेट (व्यावसायिक परिसर) में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज सुबह सुबह करीब 5 बजे राजा बांदे (40) लिफ्ट के दरवाजे से सीधे नीचे लिफ्ट शाफ्ट में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था, लेकिन लिफ्ट नीचे मौजूद थी। अंधेरे और लापरवाही के चलते राजा दरवाजे को देख नहीं पाए और सीधे भीतर कदम रख दिया। हादसे के बाद SDRF की टीम ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। अस्पताल ले जाते समय राजा ने एक बार आंखें भी खोली थीं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चार महीने के भीतर इसी परिसर में दूसरी बार ऐसा हादसा हुआ है। इससे पहले एक नारियल पानी विक्रेता की भी इसी लिफ्ट से गिरने से जान जा चुकी है।
मृतक के परिजनों ने प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं — आखिर बिना लिफ्ट के आने के दरवाजा खुला कैसे रह गया? हादसे ने परिसर में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।