नीमच। कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए नीमच जिले के 18 वर्षीय युवा बबलू डांगी ने सिर्फ 7 दिनों में चावल के 2 लाख दानों से तिरुपति बालाजी की 2 फीट ऊंची प्रतिमा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
सुवाखेड़ा निवासी बबलू वर्तमान में इंदौर में आर्ट एंड क्राफ्ट की पढ़ाई कर रहा है। स्क्रैच आर्टिस्ट के रूप में पहचान बना रहे बबलू ने बासमती चावल को 5 अलग-अलग ऐक्रेलिक रंगों से रंगकर ड्राइंग शीट पर यह प्रतिमा तैयार की। प्रतिमा इतनी आकर्षक है कि इसे देखकर हर कोई चकित रह गया।
बबलू को इस उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सर्टिफिकेट, मेडल, बैच और एक पेन प्रदान किया गया है।
अगला लक्ष्य: भादवामाता की 9 फीट ऊंची प्रतिमाबबलू अब जिले की प्रसिद्ध देवी भादवामाता की 9 फीट ऊंची प्रतिमा भी चावल के दानों से तैयार करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करेगा।