अंबिकापुर। Ambikapur News : शहर से लगे ग्राम मुडेसा अवराडुगू में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां धान का बीड़ा उखाड़ने खेत में उतरे दंपती की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में पड़े विद्युत तार को जोड़ने के प्रयास में दोनों पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Ambikapur News : मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती खेत में धान के बीड़े उखाड़ने का कार्य कर रहे थे। खेत के पास से गुजर रहे विद्युत तार में फॉल्ट आ गया था, जिसे ठीक करने के लिए दंपती ने खुद प्रयास किया। इसी दौरान करंट प्रवाहित तार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में जर्जर और खुले में लटके विद्युत तारों की स्थिति को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस हादसे ने विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।