Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

नहर में गिरी अनियंत्रित कार, एयर होस्टेस की गयी जान

भोपाल, मध्यप्रदेश — शहर के कोलार इलाके में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की मौत हो गई। वह अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ कार से घूमने निकली थी, जब तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और केरवा नहर के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार चालक समेत तीन अन्य दोस्त घायल हो गए हैं।

हादसा गुरुवार देर रात हुआ जब हर्षिता अपने दोस्तों जयसिंह, सुजल और आयुष के साथ सेमरीकलां की ओर जा रही थी। कोलार रोड पर स्थित घुमावदार पुल पर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह रेलिंग तोड़कर सीधा नहर में जा गिरी। कार चला रहे युवक जयसिंह का दावा है कि सामने अचानक गाय आ जाने की वजह से उसने स्टीयरिंग घुमा दिया, जिससे हादसा हो गया। कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि कार की स्पीड काफी अधिक थी और पुल पर लगी मजबूत रेलिंग को तोड़ते हुए कार नहर में जा गिरी। पुलिस ने चालक जयसिंह के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

हर्षिता कार में आगे, ड्राइवर सीट के पास बैठी थी और हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आयुष और सुजल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी हाल ही में एयर इंडिया में एयर होस्टेस बनी थी और बेंगलुरु में तैनात थी। अगले सप्ताह उसका जन्मदिन था, जिसे लेकर उसने दो दिन पहले ही अपने भाई को संदेश भेजकर घर आने की बात कही थी। परिवार को यह अंदेशा नहीं था कि वह गुरुवार को ही भोपाल पहुंच चुकी थी। हादसे की सूचना देर रात उसके दोस्तों ने दी।

जांच अधिकारी एसआई पप्पू कटियार ने बताया कि हादसे के समय कार में सवार तीनों युवक — जयसिंह, सुजल और आयुष — हर्षिता के कॉलेज के समय के दोस्त थे। तीनों भोपाल में प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपस में पुराने मित्र हैं। जयसिंह ने पुलिस को बताया कि हर्षिता मिनाल रेसिडेंसी के पास एक हॉस्टल में ठहरी थी और वे सभी दोपहर से घूमने निकले थे। इस दुखद हादसे ने न सिर्फ हर्षिता के परिवार, बल्कि पूरे इलाके और सोशल मीडिया पर संवेदनशील लोगों को झकझोर दिया है। एक होनहार और नई शुरुआत करने वाली युवती की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — खासकर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories