रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर अहम फेरबदल किया है। मंत्रालय में पदस्थ तीन उप सचिव और एक अवर सचिव के प्रभार में बदलाव किया गया है। इनमें से दो अधिकारी मंत्रालय संवर्ग से हैं।
सूत्रों के अनुसार, एक उप सचिव के कार्य को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद यह बदलाव किया गया।
जारी आदेश के अनुसार, अब तक बिना विभाग के जीएडी पूल में रहीं उप सचिव अंकिता गर्ग को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और आईटी विभाग सौंपा गया है। वहीं, राजीव अहिरे को इन विभागों से मुक्त कर जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग भेजा गया है। इसके अलावा, अवर सचिव दीपशिखा भगत को जीएडी पूल से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।
इस फेरबदल को विभागीय कार्यकुशलता सुधारने और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।