Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

AAI Recruitment 2025 : AAI में सीनियर कंसल्टेंट पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल….

AAI Recruitment 2025 : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने योजना और संचालन विभागों के लिए सीनियर कंसल्टेंट पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

AAI Recruitment 2025 : पदों का विवरण और योग्यता:

  • योजना विभाग में 6 पद

  • संचालन विभाग में 4 पद

  • कुल: 10 पदों पर भर्ती

  • अधिकतम आयु सीमा: 45 वर्ष (1 अगस्त 2025 तक)

शैक्षणिक योग्यता:

  • योजना विभाग के लिए उम्मीदवार के पास सिविल/इलेक्ट्रिकल/इन्फ्रास्ट्रक्चर/मॉनिटरिंग/एमआईएस से संबंधित ग्रेजुएशन और एमबीए होना चाहिए।

  • संचालन विभाग के लिए इंजीनियरिंग, स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या ऑपरेशन्स रिसर्च में डिग्री आवश्यक है।

  • सभी पदों के लिए 8 से 10 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

  • IIT या NIT से पढ़े हुए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, खासतौर पर जिनका अनुभव हवाई अड्डों की योजना या निर्माण में हो।

वेतन और नियुक्ति:

  • चयनित उम्मीदवारों को ₹1.5 लाख प्रति माह समेकित वेतन मिलेगा।

  • पदों की नियुक्ति एक वर्ष के अनुबंध पर होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

  • पोस्टिंग AAI के देशभर के कार्यालयों में हो सकती है।

यह मौका उन अनुभवी पेशेवरों के लिए सुनहरा है जो एविएशन सेक्टर में अपनी विशेषज्ञता के जरिए योगदान देना चाहते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

सालासर बालाजी : आज की मंगला आरती…..

सालासर बालाजी धाम, 23 जुलाई, 2025: पावन श्रावण मास...

MP Jail Vibhag Bharti : 130 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति…..

भोपाल। MP Jail Vibhag Bharti : मध्यप्रदेश जेल विभाग...

Related Articles

Popular Categories