Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : मोदी सरकार के 11 साल में देश में हुए अभूतपूर्व विकास : अजीत सिंह भोगल

CG NEWS : बिलासपुर/घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा अमर अग्रवाल जी के मागदर्शन में भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी जी के शासन में स्वर्णिम अमृत काल गरीब कल्याण विकसित भारत के 11 वर्ष में संकल्प से सिद्धि कार्यशाला स्व.लखीराम अग्रवाल सभा भवन में रखा गया l जिसमें मुख्य वक्ता अजीत सिंह भोगल संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक ने बताया किस प्रकार इन 11 वर्षों में देश के विकास में परिवर्तन आया है गरीबों किसानों में किस प्रकार खुशहाली आई है।

CG NEWS : हमारा देश हथियारों मिसाइल का आयातित राष्ट्र था अब इन 11 वर्षों में निर्यातक राष्ट्र बन गया है।मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया किस प्रकार मोदी जी द्वारा विदेश प्रवास कर हमारे देश की विदेश नीति को मजबूत बनाया है कि आज पाकिस्तान में घुसकर मार रहे है 2 देशों को छोड़कर कोई उनका साथ नहीं दे रहा है मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के पहले देश अर्थव्यवस्था में 11वे नंबर में था आज चौथे नंबर में आ गया है ये बदलता हुआ भारत है।कोंटा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे को कार्यक्रम के समापन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया, तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

CG NEWS : मंच संचालन नारायण गोस्वामी ने किया आभार जगदीश साव ने किया।कार्यशाला में मुर्तजा वनक मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव .शोभा कश्यप. मंडल महामंत्री नारायण गोस्वामी. मंडल महामंत्री जगदीश साव .पार्षद वंदना महेश चंद्रिकापुरे .पार्षद संजय यादव. महेश चंद्रिकापुरे .नारायण तावड़कर .संजय गुप्ता. विकास यादव .संजय यादव .कविता वर्मा. पूनम श्रीवास .रीना गोस्वामी. दीपशिखा यादव. संजू गुप्ता. मीना गोस्वामी . हाजी जुबेर .साहिल कश्यप .चांदना गोस्वामी .अजय भट्ट .विनय अग्रवाल .शिव पटेल. कैलाश गुप्ता.किशोर शुक्ला. शंकर मानिकपुरी. उषा भांगे ज्योति मिश्रा. किशोर यादव. पूजा .भोला यादव .शुभम् यादव .पप्पू ठाकुर .भावना मेश्राम .सुनीता सोनवानी . रंजीत यादव. राजा यादव.अभिषेक. गौतम आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories