CG NEWS : माकड़ी। जनपद पंचायत माकड़ी के बड़े गोड़सोड़ा पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत रहे रजधर पोयाम को 31 मई 2025 को सेवा निवृत्त होने पर उनके साथियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह 7 जून को माकड़ी के पर्यटन स्थल मेंढर तालाब में आयोजित किया गया। इस मौके पर साथी सचिवों ने उनके साथ बिताए सुखद पलों को याद किया और उनके सेवा काल की सराहना की।
CG NEWS : सचिव संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण शोरी ने कहा कि रजधर पोयाम न केवल एक जिम्मेदार सचिव थे, बल्कि संघर्ष के समय भी संगठन के साथ खड़े रहे। हड़ताल के समय, सेवा निवृत्ति निकट होने के बावजूद उन्होंने रायपुर तक आंदोलन में भाग लिया और अपनी एकजुटता दिखाई। समस्त सचिवों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को यादगार बताया।