Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

शादी के नाम पर बड़ा धोखा, सुहागरात पर खुला राज

भोपाल/राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को शादी के नाम पर बड़ा धोखा मिला। मामला लीमा चौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव का है। 22 वर्षीय कमल सिंह सोंधिया की शादी 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराई गई थी। विवाह के बाद जब वह दुल्हन के साथ पहली रात के लिए कमरे में गया, तो उसने जो सुना, उससे उसके होश उड़ गए। दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी और कह रही थी कि वह कमल और उसके घरवालों को नींद की गोलियां देकर जेवर और पैसे लेकर भाग जाएगी।

शक होने पर जब कमल ने उसका घूंघट उठाया, तो पता चला कि यह वही लड़की नहीं है जिसे शादी से पहले दिखाया गया था। असली नाम राधा नहीं, बल्कि सलोनी था और वह पहले से शादीशुदा भी निकली। परिजनों ने अगले ही दिन 15 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि शादी का सौदा 11 लाख में हुआ था, जिसमें से 5.75 लाख लड़की के पिता और बाकी 5.25 लाख एक दलाल कालू सिंह को दिए गए थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने और भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया हो सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP Shahdol News : शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार में नया रिकॉर्ड…

शहडोल (मध्यप्रदेश)। MP Shahdol News : प्रदेश के शहडोल...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

Related Articles

Popular Categories