बिलासपुर | Bilaspur News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक हैरान करने वाला ठगी का मामला सामने आया है। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक शातिर युवक ने पेट्रोल पंप संचालक को 55 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी की यह वारदात जरहाभाठा चौक स्थित जियो पेट्रोल पंप में अंजाम दी गई।
Bilaspur News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेन्द्र उर्फ अभिराज सिंह ने नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच पंप से लाखों रुपये का पेट्रोल-डीजल डलवाया। भुगतान के नाम पर उसने एक मोटी रकम का चेक थमा दिया, जो बाद में बाउंस हो गया।
जब संचालक ने बैंक से जानकारी ली तो उसे चेक के बाउंस होने का पता चला, जिसके बाद वह सीधे सिविल लाइन थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की असलियत सामने आने पर पुलिस भी चौंक गई कि वह क्राइम ब्रांच अफसर बनकर महीनों से फ्यूल ठग रहा था। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।