Lucknow News : लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक सिपाही की पहचान 27 वर्षीय ऋतु के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अमरोहा की निवासी थीं और लंबे समय से ए ब्लॉक में किराए पर रह रही थीं।
Lucknow News :मिली जानकारी के अनुसार, ऋतु वर्तमान में मड़ियांव थाने में पैरोकार के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वे गाजीपुर थाने में भी सेवा दे चुकी थीं। इसी कारण उन्होंने ए ब्लॉक में किराए का मकान ले रखा था।
Lucknow News :उसी मकान में एसआई गीता भी किरायेदार के रूप में रहती हैं। मंगलवार सुबह जब गीता ने ऋतु के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार पुकारने के बाद भी जब अंदर से जवाब नहीं आया तो सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
Lucknow News :मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो ऋतु का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।