रायगढ़। Raigarh Crime : शहर के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती की लाश घर के अंदर चुनरी से लटकती मिली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अनिया पुजारी के रूप में हुई है, जो जनपद पंचायत कार्यालय के सामने लाला कनौजिया के मकान में किराये से रहती थी। सोमवार सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ। किसी ने मकान के पीछे से झांककर देखा तो अनिया का शव फंदे पर लटका मिला।
Raigarh Crime : घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। मृतका का परिवार पहले ही पिता को खो चुका है, और वह यहां अकेली ही रह रही थी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने हत्या या अन्य कोणों से भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अनिया की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।