russia-ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक ओर जहां कैदियों की रिहाई को लेकर समझौता हुआ, वहीं दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही मची। यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है।
russia-ukraine: हमले में कम से कम 13 लोगों की जान गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन का दावा है कि उसकी एयर फोर्स ने रूस के 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया, फिर भी व्यापक नुकसान को रोका नहीं जा सका। हमले में रिहायशी इमारतों और अपार्टमेंट्स को गंभीर नुकसान हुआ है। कीव का कहना है कि रूस बलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूक रहा है।
russia-ukraine: दक्षिणी यूक्रेन के मिकोलाइव में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की जान ड्रोन हमले में चली गई, वहीं एक अपार्टमेंट पूरी तरह तबाह हो गया। इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया और इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।
russia-ukraine: जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी व्लादिमीर पुतिन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या रूस के लगातार आतंकी हमले उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि बिना दबाव के कुछ भी नहीं बदलेगा और रूस-पश्चिमी देशों के बीच तबाही जारी रहेगी।
russia-ukraine: वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 95 ड्रोन मार गिराए हैं, जिनमें से 12 मॉस्को के पास इंटरसेप्ट किए गए। तुर्की में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता हुई थी, लेकिन दो घंटे से भी कम समय चली इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका। यूक्रेन ने एक महीने के लिए सीजफायर की मांग की थी, जिसे रूस ने अस्वीकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच 1000 बंदियों की रिहाई पर सहमति बनी थी।