Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

सुप्रीम कोर्ट सख्त : यौन शिक्षा पर बने राष्ट्रीय नीति, केंद्र सरकार को नोटिस जारी…

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सख्त : सुप्रीम कोर्ट ने यौन शिक्षा (Sex Education) को लेकर अहम रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार को एक व्यापक नीति तैयार करने का निर्देश दिया है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुयान की पीठ ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोटिस जारी कर 25 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कोर्ट ने सरकार को एक विशेषज्ञ समिति गठित कर मसले का अध्ययन करने और रिपोर्ट के आधार पर नीति निर्धारण की पहल करने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट सख्त : शीर्ष अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह समिति की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ही आगे के निर्देश जारी करेगी। इस मामले में याचिकाकर्ता ने देशभर में किशोरों के यौन स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर एक ठोस राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की मांग की थी। कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए केंद्र से सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई कि यौन शिक्षा आज के समय की जरूरत है और इससे न केवल बच्चों की जागरूकता बढ़ेगी बल्कि यौन अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

यह मामला अब शिक्षा नीति और सामाजिक जागरूकता के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि देश में पहली बार एक समग्र और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार सेक्स एजुकेशन पॉलिसी सामने आ सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories