Indore Crime :इंदौर: इंदौर आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नितेश पिता मुकेश हरियाणा से महंगी अंग्रेजी शराब इंदौर लाकर उसकी तस्करी कर रहा था। विभाग ने आरोपी के कब्जे से करीब ₹3 लाख की अवैध शराब बरामद की है।
Indore Crime :आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एक मकान में अवैध रूप से महंगी शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर छापा मारा, तो मकान से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई। साथ ही, कुछ शराब ऑटो रिक्शा में छुपाकर रखी गई थी।
Indore Crime :जांच में पता चला कि आरोपी ने यह शराब हरियाणा से बस के माध्यम से मंगवाई थी और इंदौर में उसकी बिक्री के लिए तस्करी कर रहा था। आरोपी नितेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।