Ratlam News : रतलाम : रतलाम जिले के जावरा शहर में शुक्रवार रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब मुगलपुरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बताया गया है कि विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर पर मोहल्ले में तिलक लगाकर आने को लेकर आपत्ति जताई गई।
Ratlam News : सूरज महावर का आरोप है कि मोहल्ले निवासी आसिम कुरैशी ने तिलक देखकर आपत्ति जताई और विवाद के दौरान उनके साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी कहा कि आसिम के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस दौरान हस्तक्षेप किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
Ratlam News : पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न किए जाने से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और सड़क पर जाम लगा दिया। देर रात तक विरोध-प्रदर्शन चलता रहा। प्रदर्शन के दबाव के बाद पुलिस ने आसिम कुरैशी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद हालात शांत हुए।
Ratlam News : सूरज महावर ने दावा किया कि आसिम ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यह मुस्लिम मोहल्ला है, तिलक लगाकर मत आना, वरना गोली मार दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आसिम के पास पिस्टल भी है।
Ratlam News : इस पूरी घटना पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी आसिम कुरैशी, उसके पिता, मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। स्थिति पर अब नियंत्रण है, लेकिन इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।