CG Breaking : गढ़चिरौली : छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। C-60 कमांडो यूनिट ने एक मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस कार्रवाई की पुष्टि डीआईजी अंकित गोयल ने की है।
CG Breaking : नक्सल विरोधी अभियानों में हाल के दिनों में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। इससे पहले अबूझमाड़ के जंगलों में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा और गगन्ना समेत 27 माओवादियों को मुठभेड़ में ढेर किया था। इसके अलावा बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में 21 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया था।
CG Breaking : इन अभियानों से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दबाव बनाए हुए हैं और माओवादी संगठनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
READ MORE: CG NEWS: यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की अनोखी पहल, व्यापारियों को फूल देकर की ये अपील