शाजापुर | Shajapur Accident : शाजापुर ज़िले के शुजालपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्टेट हाईवे-752 सी पर बालाजी ट्रेवल्स की भोपाल जा रही यात्री बस और सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
Shajapur Accident : घटना सुबह करीब 8:30 बजे जेठड़ा जोड़ के आगे पारदी डेरे के पास की है। बस शुजालपुर से सुबह 8:15 बजे रवाना हुई थी और बालाजी ट्रेवल्स की थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक युवकों की पहचान लसुड़िया घाघ गांव के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है, जबकि गंभीर घायल युवक निपानिया गांव का रहने वाला है। उसे तत्काल डायल 100 की सहायता से शुजालपुर मंडी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद से बस का चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घायल युवक के बयान के बाद ही हादसे के कारणों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।