MP NEWS: भोपाल : मध्य प्रदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा के मंत्री विजय शाह पहले ही देशव्यापी आलोचना का सामना कर रहे हैं। अब इस प्रकरण में नया मोड़ तब आया, जब उनके भतीजे और कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने सोशल मीडिया पर अपने चाचा के समर्थन में पोस्ट शेयर की।
MP NEWS: हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि “शब्द गलत हो सकते हैं, लेकिन मकडाई रियासत के किसी भी सदस्य को देशद्रोही नहीं कहा जा सकता।” उन्होंने मंत्री विजय शाह का वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि मकडाई रियासत ने बिना किसी शर्त के देश की एकता और अखंडता के लिए खुद को भारत माता के चरणों में समर्पित किया था।
MP NEWS: विधायक अभिजीत शाह की इस पोस्ट के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस जहां एक ओर मंत्री विजय शाह के बयान का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी ओर उसी पार्टी के विधायक उनके समर्थन में सामने आए हैं।
MP NEWS: इस बीच, अधिवक्ता अनिल जाट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत भेजी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विधायक अभिजीत शाह के “वैचारिक विचलन” को लेकर पार्टी नेतृत्व को व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया है।
MP NEWS: अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी अपने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, या सिर्फ विजय शाह से इस्तीफे की मांग तक ही सीमित रहेगी। एक ओर कांग्रेस मंत्री पर सख्ती की मांग कर रही है, दूसरी ओर उसी पार्टी के विधायक उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं, जिससे पार्टी की नीति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।