Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

UP NEWS: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को घर में बंद कर बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाने का भी आरोप

UP NEWS: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक के साथ गांव के प्रधान और युवती के परिजनों ने कथित तौर पर बर्बरता की हदें पार कर दीं। पीड़ित युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

UP NEWS: पीड़ित युवक सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने बताया कि करीब छह महीने पहले उसकी एक सजातीय युवती से फोन पर जान-पहचान हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे और युवती ने उससे मिलने के लिए गांव बुलाया था।

UP NEWS: युवक के अनुसार, जब वह मंगलवार की शाम युवती से मिलने पहुंचा, तो युवती के परिजन और गांव के प्रधान ने उसे पकड़ लिया। उसे घर के अंदर ले जाकर न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि बांधकर डंडों से बेरहमी से पीटा गया। युवक का आरोप है कि उसके शरीर पर गर्म पानी डाला गया, गुप्तांग पर चोट पहुंचाई गई और जबरन पेशाब पिलाई गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवक से दबाव डालकर यह बयान भी रिकॉर्ड करवाया कि वह युवती को भगाने आया था। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया।

UP NEWS: स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी बावन ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस मामले में हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दोस्ती थी और किसी कारण युवक की पिटाई की गई है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories