Gwalior News: भूपेन्द्र भदौरिया /ग्वालियर : ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग टीम ने फर्जी झोला छाप डॉक्टर्स के खिलाफ औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की, ससुराल टीम ने इस कार्यवाही में तीन फर्जी डॉक्टर के क्लिनिकों को सील किया है. जिले के प्रभारी सीएमएचओ डॉ विजय पाठक ने बताया कि जिले मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व मे ग्वालियर जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिले इसको लेकर झोला छाप चिकित्सकों एवं फर्जी क्लीनिक संचालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है.
Gwalior News: इस हेतु टीम बनाकर औचक कार्यवाही कराई जा रही है, इसी तारतम्य में छापामार कार्रवाई ऐसे तीन फर्जी क्लीनिकों का पता चला जिनके संचालन करने वालों पर न तो कोई दस्तावेज था न ही इनके पास कोई चिकत्साकीय डिग्री. जांच के बाद सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने बंगाली क्लिनिक चार शहर का नाका हजीरा ग्वालियर,आदर्श क्लिनिक मोहना जिला ग्वालियर,मां शीतला क्लिनिक घाटीगांव जिला ग्वालियर को तत्काल सील किया जिनके पास न तो डिग्री थी न ही सीएमएचओ कार्यालय का पंजीयन था। टीम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक, डॉ अशोक खरे तथा क्लीनिक शाखा प्रभारी पुरेन्द्र राजपूत शामिल थे।