Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

cricket news : IPL में हो चुके हैं ये 7 बड़े कांड, श्रीसंत को थप्पड़, शाहरुख खान का पंगा, अभिषेक-राठी की तनातनी तो बस एक झलक

cricket news : नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान हुई गरमागरमी इन दिनों सुर्खियों में है। सोमवार को खेले गए मैच में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया और नोटबुक सेलिब्रेशन भी किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तनातनी बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी। हालांकि, अंपायर और मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया।

cricket news : हालांकि, यह विवाद आईपीएल इतिहास में पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी टूर्नामेंट में कई बार खिलाड़ियों और टीमों के बीच बड़े विवाद सामने आ चुके हैं। आइए नजर डालते हैं आईपीएल के ऐसे ही सात चर्चित विवादों पर:

cricket news : 1. 2008 का थप्पड़ कांड

cricket news : आईपीएल के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। यह घटना मैच खत्म होने के बाद की थी जब श्रीसंत ने हारने के बाद भज्जी से ‘हार्ड लक’ कह दिया था। इस घटना के बाद श्रीसंत कैमरे के सामने रोते हुए नजर आए थे और हरभजन को निलंबित कर दिया गया था।

cricket news : 2. 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामला

cricket news : आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का बड़ा मामला सामने आया, जिसमें एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण जैसे खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया। बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में कोर्ट के हस्तक्षेप से श्रीसंत का प्रतिबंध सात साल में बदल दिया गया।

 

READ MORE: Weather News :आफत की बारिश, 500 घर डूबे, 3 की मौत, यहां बिजली गिरने से 7 की मौत, हीट वेव का अलर्ट भी जारी

cricket news : 3. शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रतिबंध

cricket news : 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 साल का बैन लगाया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, शाहरुख ने कहा था कि उनके साथ मौजूद बच्चों के समूह से गलत बर्ताव हुआ, जिसमें उनकी बेटी सुहाना भी शामिल थी। 2015 में यह प्रतिबंध हटा लिया गया।

cricket news : 4. विराट कोहली और गौतम गंभीर का टकराव

cricket news : 2013 के एक मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर गरमागरमी हो गई थी। कोहली के आउट होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से तीखी बहस की, जिसे साथी खिलाड़ियों ने शांत कराया।

cricket news : 5. जब धोनी ने खोया आपा

cricket news : आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर में अंपायरिंग के फैसले से नाराज होकर महेंद्र सिंह धोनी खुद मैदान में उतर आए और अंपायर से बहस की। इस व्यवहार के लिए धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

cricket news : 6. आर अश्विन की मांकडिंग विवाद

cricket news : 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग करके आउट कर दिया। नियमों के अनुसार यह आउट वैध था, लेकिन नैतिकता और खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने अश्विन के फैसले की आलोचना की, जबकि कुछ ने उनका समर्थन किया।

cricket news : 7. यूसुफ पठान ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ विवाद

cricket news : आईपीएल 2013 में यूसुफ पठान को उस समय आउट दिया गया जब उन्होंने रन लेने के दौरान फील्डर की थ्रो को हाथ से रोक दिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट करार दिया। वह इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। आईपीएल भले ही क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का मेल हो, लेकिन इन विवादों ने कई बार इसकी छवि को प्रभावित भी किया है।

READ MORE: Jabalpur News: जन्मदिन जश्न के दौरान बीच सड़क पर खुलेआम फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories