रायपुर। Raipur Breaking News : छत्तीसगढ़ में आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने सरकार का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में दवा दुकानों की जांच के दौरान मूल्य नियंत्रण नियमों के उल्लंघन पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्यभर में 331 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान 21 दुकानों में तयशुदा मूल्य से अधिक दर पर दवाएं बेचे जाने की पुष्टि हुई। संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह अभियान राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में कार्यरत मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई (CGPMRU) द्वारा चलाया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य दवा माफिया पर लगाम कसना और आम नागरिकों को आर्थिक राहत देना है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की औचक जांच भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी, ताकि मुनाफाखोरी और अनियमितता पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।