Breaking
19 Apr 2025, Sat

BJP नेता के बेटे की सगाई में चली गोली, एक युवक घायल

BJP नेता के बेटे की सगाई में चली गोली, एक युवक घायल

इंदौर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के मच्छोंडी गांव में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फाजिल पटेल के बेटे की सगाई के दौरान हुई गोलीबारी से समारोह का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। सगाई के नाच-गाने और जश्न के बीच एक लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली में दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक स्थानीय युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है।

घटना दो दिन पुरानी है, जब फाजिल पटेल के बेटे की सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में बाहर से बुलाई गई डांसर फिल्मी गीतों पर मंच पर परफॉर्म कर रही थीं, और मेहमान भी मंच के सामने नाच रहे थे। इसी दौरान इंदौर से आए गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर की कमर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई।

इस घटना में टिंकू खुद और स्थानीय निवासी फिरोज खान घायल हो गए। फिरोज को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने फिरोज के पैर से गोली निकाली और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह लापरवाही का मामला है, जिसमें हथियार धारक ने नशे या लापरवाही में पिस्टल को सही तरीके से सुरक्षित नहीं रखा।

गंभीर बात यह रही कि घायल फिरोज खान ने खुद कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, न ही सहयोग किया। इसके बावजूद पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए खुद संज्ञान लिया और जांच पूरी करने के बाद गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक हथियार रखने और दुर्घटनावश गोली चलने का मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सगाई जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हथियार लाना नियमों के उल्लंघन में आता है, और क्या इसके लिए आयोजक की जिम्मेदारी तय की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *