रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। विशेष रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक अंधड़ और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला। रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में तापमान में किसी विशेष गिरावट या वृद्धि की संभावना नहीं है। हालांकि, बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के कारण लोगों को दिन और रात दोनों समय राहत मिलने की उम्मीद है।
तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।