Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, तीन की मौत, 25 घायल

बलरामपुर: जिले में आज गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर कंठी घाट के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। कंठी घाट में अचानक बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलटकर नीचे खाई में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पहले चांदो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह हादसा एक बार फिर से खराब सड़क व्यवस्था और वाहन संचालन में लापरवाही की ओर इशारा करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories