भोपाल। Bhopal News : जल संरक्षण और संवर्धन को प्रोत्साहन देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से “जल गंगा संवर्धन अभियान” में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को जिला व राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
अभियान के तहत श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलेक्टर को ₹1.5 लाख और जिला पंचायत सीईओ को ₹1 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार दो प्रमुख श्रेणियों में दिए जाएंगे—
अभियान में उत्कृष्ट कार्य
मनरेगा के तहत खेत-तालाब निर्माण में श्रेष्ठ प्रदर्शन
पुरस्कारों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा—प्रथम, द्वितीय और तृतीय, ताकि कार्य की गुणवत्ता के अनुसार उचित सम्मान दिया जा सके। प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय समिति अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन कर पुरस्कार प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी।
सरकार का उद्देश्य है कि जल संरक्षण को एक जनांदोलन बनाया जाए, और इस दिशा में बेहतर काम करने वालों को सामाजिक और आर्थिक सम्मान दिया जाए।