आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)। बरदह थाना क्षेत्र के अजाऊर गांव में घरेलू कलह एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गई। पैसों के मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 55 वर्षीय राजेन्द्र राजभर की उसके बेटों अमित और सुमित ने कुल्हाड़ी और चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब घर में शादी के खर्च के लिए मां सियादेवी ने पति से 3200 रुपये मांगे थे। इस पर पिता ने पत्नी के साथ झगड़ा किया, जिससे गुस्साए बेटों ने चारपाई पर ही पिता पर हमला कर दिया।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर दोनों भाई भाग खड़े हुए। मौके पर मृतक की पत्नी सियादेवी मौजूद थी, जिसने घटना की जानकारी दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।