जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोहलपुर थाना क्षेत्र के नंदन विहार कॉलोनी के पास स्थित नाले में सोमवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पांच टुकड़ों में कटा हुआ था और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक का सिर अब भी लापता है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि युवक की हत्या तीन से चार दिन पहले की गई है और शव को नाले में ठिकाने लगाया गया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लापता लोगों की रिपोर्ट से शव की पहचान की कोशिश कर रही है।
हत्या की बर्बरता और शव की हालत को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि यह किसी सुनियोजित साजिश या व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकता है। फिलहाल, शहर में डर और बेचैनी का माहौल है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी को तुरंत साझा करें, जिससे इस जघन्य अपराध की गुत्थी जल्द सुलझाई जा सके।