जबलपुर | Jabalpur Crime News : खजुराहो से जबलपुर मजदूरी करने आयी 18 वर्षीय लक्ष्मी अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना आज शुक्रवार को तब सामने आई जब लक्ष्मी का शव गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित देवताल पहाड़ी के पास रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। पुलिस ने मृतका के भाई मनोज अहिरवार के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी 20 मार्च को अपने भाई के साथ छतरपुर जिले के खजुराहो से देवताल गार्डन के पास मंदिरों के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आई थी। आज दोपहर करीब 12:20 बजे उसने अपनी भाभी से शौच के लिए पहाड़ी जाने की बात कही और तब से वह लापता हो गई। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और देवताल पहाड़ी तक पहुंचे, जहां उनका शव खून से सना हुआ मिला।
मृतका के गले और पेट पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया ताकि आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मृतका के परिचितों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।