नई दिल्ली। भारत पर अचानक हुए पाकिस्तानी हमले के बाद न सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है, बल्कि इसका प्रभाव खेल जगत पर भी पड़ा है। पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा आईपीएल मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया और बाद में रद्द कर दिया गया।
बीसीसीआई और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त निर्णय के अनुसार, तीन राज्यों—जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान—में उत्पन्न सैन्य तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया। पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है, खासतौर पर सार्वजनिक आयोजन और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर।
दिल्ली और पंजाब की टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत सुरक्षात्मक घेरे में ले जाया गया। दर्शकों को भी स्टेडियम से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, “राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे हालात में खेल को जारी रखना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं था। आगे के मैचों के शेड्यूल पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है।”
यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार के तनाव का असर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट पर पड़ा हो, लेकिन इस बार की परिस्थिति कहीं अधिक संवेदनशील और असाधारण है।