बिलासपुर, 8 मई 2025 — बिलासपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर आंतरिक पुनर्गठन देखने को मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुरुवार को तीन थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया। यह प्रशासनिक बदलाव कानून-व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया गया है।
तोपसिंह नवरंग को कोटा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, वहीं प्रदीप आर्य को सकरी थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा रविन्द्र अनंत को कोटा थाना से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल विभागीय संतुलन और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नए थाना प्रभारियों को जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।