Auto News : नई दिल्ली। किआ इंडिया ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार अब ग्राहक मात्र ₹25,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। बुकिंग कंपनी के अधिकृत शोरूम और ऑफिशियल वेबसाइट दोनों माध्यमों से की जा सकती है।
किआ कैरेंस क्लाविस EV एक थ्री-रो फैमिली MPV है जो दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश की गई है। कंपनी के अनुसार, इसके 42kWh बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज पर 404 किमी की रेंज मिलती है, जबकि 51.4kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ यह कार 490 किमी तक चल सकती है।
कीमत और वैरिएंट
इस इलेक्ट्रिक MPV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹17.99 लाख रखी गई है। ग्राहक इसे चार अलग-अलग वैरिएंट में खरीद सकेंगे:
- HTK Plus
- HTX
- HTX ER
- HTX Plus ER
कलर ऑप्शन और डिजाइन
Kia Carens Clavis EV को कंपनी ने कुल 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया है:
- आइवरी सिल्वर मैट
- ऑरोरा ब्लैक पर्ल
- प्यूटर ऑलिव
- ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
- इंपीरियल ब्लू
- ग्रेविटी ग्रे
डिजाइन की बात करें तो इसमें EV सिग्नेचर ग्रिल, DRLs के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, ऑलॉय व्हील्स और स्लाइडिंग रियर डोर जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।
क्या बोले किआ इंडिया के अधिकारी?
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “Kia Carens Clavis EV भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। यह न केवल एक शानदार फैमिली कार है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज़ से भी एक स्मार्ट विकल्प है।”
बुकिंग में तेजी की उम्मीद
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते रुझान और किआ ब्रांड की लोकप्रियता को देखते हुए Clavis EV की बुकिंग में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है।