Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

Indian Stock Market : Zomato बना बाजार का सुपरस्टार, Sensex-Nifty रहे सुस्त; मेटल-बैंकिंग में दिखी रफ्तार…

दिल्ली | Indian Stock Market : भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार, 22 जुलाई को सपाट शुरुआत की, लेकिन दिनभर की हलचल में Zomato ने अपनी धमाकेदार रफ्तार से सबका ध्यान खींचा। सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 82,156 पर और निफ्टी 28 अंक की गिरावट के साथ 25,062 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, ज़ोरदार सेक्टोरल मूवमेंट ने बाजार को स्थिर रखा।

Indian Stock Market : Zomato की छलांग ने मचाया तहलका
Zomato के शेयरों में 8.65% की उछाल दर्ज की गई। शानदार तिमाही नतीजे और बढ़ती ऑर्डर डिमांड ने स्टॉक को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। जब बड़े IT और FMCG स्टॉक्स दबाव में थे, तब Zomato ने निवेशकों को भरोसा और रिटर्न दोनों दिया।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस में मेटल-बैंकिंग आगे, IT-फार्मा फिसले
बाजार में मेटल, बैंकिंग और मीडिया सेक्टर ने मजबूती दिखाई, जबकि IT, ऑटो और फार्मा सेक्टरों में गिरावट रही। इससे साफ है कि जहां एक ओर रक्षात्मक सेक्टर सुस्त पड़ रहे हैं, वहीं आर्थिक ग्रोथ से जुड़े सेक्टरों में उम्मीदें जगी हैं।

FII बेच रहे, DII खरीद रहे
संस्थागत निवेशकों का मूड भी साफ है – विदेशी निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने 1,681 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,578 करोड़ की जोरदार खरीदारी कर बाजार को संभाला।

Indian Stock Market

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला असर
एशिया से लेकर अमेरिका तक ज्यादातर बाजार या तो हल्की बढ़त में रहे या फिर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। जापान का Nikkei बढ़ा, जबकि कोरिया का Kospi गिरा। अमेरिका में Nasdaq और S&P 500 बढ़े, पर Dow Jones गिरावट में रहा। इस सबने भारतीय बाजार में ‘वेट एंड वॉच’ का माहौल बना दिया।

बॉटम लाइन:
बाजार भले ही उतार-चढ़ाव के बीच फंसा दिख रहा हो, लेकिन ज़मीनी तस्वीर तेजी की ओर इशारा कर रही है। खासकर Zomato जैसी कंपनियों का प्रदर्शन ये संकेत दे रहा है कि तिमाही नतीजों के आधार पर निवेशकों को कुछ बड़ी रैलियां देखने को मिल सकती हैं। IT और फार्मा अभी दबाव में हैं, लेकिन बैंकिंग और मेटल में दम बना हुआ है।अगर आप निवेशक हैं तो यह समय है धैर्य रखने और सेक्टोरल ट्रेंड्स पर बारीकी से नजर बनाए रखने का।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Mahakal Aarti Live : आज भस्म आरती के बाद महाकाल का विशेष श्रृंगार, देखें लाइव……

उज्जैन, 23 जुलाई 2025: धार्मिक नगरी उज्जैन में आज,...

Related Articles

Popular Categories