Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में DGGI की बड़ी कार्रवाई, आशिकी गुटखा फैक्ट्री और डिस्ट्रीब्यूटर के ठिकानों पर छापा, 60 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला

BIG NEWS :रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की खुफिया इकाई डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने बड़ी टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए “आशिकी गुटखा” से जुड़े कारोबारी नेटवर्क पर छापा मारा है। यह छापेमारी रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जिलों में एक साथ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई करीब 60 करोड़ रुपये की कर चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े मामले में की गई है।

किन-किन ठिकानों पर छापेमारी?

DGGI की दिल्ली से आई 9 सदस्यीय टीम ने जांच अभियान चलाया है।
प्रमुख ठिकाने जहां छापा पड़ा है:

  • राजनांदगांव: आशिकी गुटखा फैक्ट्री और मालिक नरेश मोटलानी का ठिकाना

  • रायपुर: प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा का ऑफिस और गोदाम

  • दुर्ग और भिलाई: अन्य डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और स्टॉक प्वाइंट

टीम दस्तावेजों, स्टॉक रजिस्टर और डिजिटल बिलिंग डेटा की गहन जांच कर रही है।

क्या है मामला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुटखा कंपनी द्वारा बिना बिल के बड़ी मात्रा में बिक्री, फर्जी कंपनियों के नाम पर इनवॉइस जनरेट करना और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत दावा किया गया है। इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। DGGI अधिकारियों का मानना है कि यह टैक्स चोरी संगठित ढंग से कई वर्षों से चल रही थी और जांच के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

  • DGGI टीम छापे के बाद GST एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
  • दस्तावेज़ खंगाले जा रहे हैं, बैंक ट्रांजैक्शन और IT रिटर्न को खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
  • कुछ अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) तक भी जा सकता है यदि मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण मिलते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

World Test Championship : 41 साल बाद जो भारत के हिस्से आ सकता था, वो मौका अब किसी और को मिल गया! जानिए ICC...

World Test Championship :लंदन/सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने...

Related Articles

Popular Categories