इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार और बेबाक प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरे मध्यप्रदेश को शोक में डुबो दिया है। जानकारी के अनुसार सलूजा बीते दो दिनों से सीहोर के एक रिसॉर्ट में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल थे, जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथियों ने अस्पताल चलने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे एसिडिटी समझते हुए दवा ली और इंदौर के लिए रवाना हो गए इंदौर पहुंचते ही सलूजा की तबीयत फिर बिगड़ गई और घर पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि नरेंद्र सलूजा कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। लेकिन मतभेद के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा में शामिल होने के बाद वे सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहते थे और पार्टी के डिजिटल मोर्चे का अहम चेहरा बन गए थे। सलूजा के निधन से इंदौर समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चाहने वाले और भाजपा के नेता बड़ी संख्या में उनके निवास पहुंच रहे हैं। अंतिम संस्कार की तिथि और समय को लेकर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है।