रायपुर। साय सरकार का बड़ा फैसला : छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने खेती करने वाले सीमांत और भूमिहीन किसानों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए “कृषक उन्नति योजना” में बड़ा बदलाव किया है। अब राज्य में रेगहा और अधिया पर खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले तक केवल पंजीकृत भू-स्वामी किसानों को ही इसका लाभ मिलता था।
कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, उन सभी किसानों को आदान सहायता राशि दी जाएगी, जिनसे खरीफ सीजन में सहकारी समितियों या छत्तीसगढ़ बीज निगम के माध्यम से धान अथवा धान बीज की खरीदी की गई है। यह बदलाव न केवल पारंपरिक किसानों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि खेत किराए पर लेकर खेती करने वाले हजारों किसानों को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे प्रदेश में कृषि उत्पादन और भागीदारी दोनों बढ़ेंगे। राज्य सरकार की इस पहल को ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।
क्या आप चाहते हैं कि इस खबर को ग्राफिक्स या इन्फोग्राफिक के रूप में दिखाऊं?