Wednesday, July 23, 2025
28.6 C
Raipur

Share Market News : Crizac लिस्टिंग डे धमाका : पहले ही दिन तगड़ा प्रीमियम, नए निवेशकों के लिए अभी भी है गेम बाकी!

Share Market News : मुंबई। क्रिजाक लिमिटेड ने आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री ली। अपने ₹245 के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर BSE पर ₹280 और NSE पर ₹281.05 पर लिस्ट हुए, यानी 14% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ। इससे पहले इसका ₹860 करोड़ का आईपीओ भी निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था, जिसे ओवरऑल 62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। ग्रे मार्केट में इस स्टॉक को पहले से ही 17% तक के प्रीमियम पर ट्रेड करते देखा जा रहा था और आज की लिस्टिंग ने उन उम्मीदों को सच कर दिखाया। फिलहाल क्रिजाक का शेयर BSE पर ₹290.50 पर ट्रेड कर रहा है, यानी लिस्टिंग के कुछ घंटों में ही और ऊपर चढ़ चुका है।

Share Market News  Read More : Indore News : तिलक नगर थाने के पास युवक से मारपीट, बेल्ट से पीटते रहे बदमाश – वीडियो वायरल

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
हेंसेक्स सिक्योरिटीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट) महेश एम ओझा का कहना है कि जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, वे चाहें तो आंशिक मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी होल्डिंग को होल्ड करके रखें। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए क्रिजाक एक मजबूत स्टोरी है, खासकर इंटरनेशनल एजुकेशन सेक्टर में इसकी पकड़ को देखते हुए। उन्होंने नए निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है, क्योंकि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही नजरिए से फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Read More : Mandsaur News : 3 माह से बिछड़ी महिला का हुआ पुनर्वास, आश्रयगृह ने मिलाया परिवार से….

क्रिजाक क्या करती है?
क्रिजाक लिमिटेड एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। यह कंपनी यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों की यूनिवर्सिटीज को दुनियाभर के एजुकेशन एजेंट्स से जोड़ती है। अब तक यह कंपनी 135 से ज्यादा वैश्विक संस्थानों के साथ मिलकर 5.95 लाख से अधिक स्टूडेंट एप्लीकेशन्स प्रोसेस कर चुकी है। 75 से ज्यादा देशों में इसके एजेंट नेटवर्क फैले हुए हैं, जिनमें अकेले भारत से 1524 एक्टिव एजेंट्स हैं।

Read More : Chhattisgarh News : युवाओं के लिए सुनहरा मौका : स्कॉलरशिप, भर्ती और उच्च शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं

मजबूत है कंपनी की फाइनेंशियल सेहत
क्रिजाक की कमाई भी लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। FY23 में इसका नेट प्रॉफिट ₹112.14 करोड़ था, जो FY24 में बढ़कर ₹118.90 करोड़ और फिर FY25 में ₹152.93 करोड़ तक पहुंच गया। इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू 30% की सालाना ग्रोथ दर के साथ ₹884.78 करोड़ तक पहुंच चुका है।

Read More : Khairagarh News : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट – परिजनों में पसरा मातम….

क्रिजाक की लिस्टिंग ने यह साफ कर दिया है कि निवेशक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। मजबूत फाइनेंशियल्स, इंटरनेशनल प्रेजेंस और तेजी से बढ़ती डिमांड इसे एक लॉन्ग टर्म विनर बना सकते हैं। ऐसे में निवेशक इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते — चाहे शॉर्ट टर्म ट्रेंडर हों या लॉन्ग टर्म इनवेस्टर।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : SDM के खिलाफ वकीलों का मोर्चा, लगाया भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप

MP News : खजुराहो, मध्यप्रदेश | राजनगर तहसील कार्यालय...

Related Articles

Popular Categories