Gold Price Today : नई दिल्ली। सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कल की गिरावट के बाद आज फिर दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेज़ी देखने को मिली है। खासकर चांदी ने आज नया रिकॉर्ड बनाते हुए आसमान छू लिया है। वहीं सोना भी एक बार फिर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है।

आज के ताज़ा रेट
जारी ताज़ा अपडेट के मुताबिक, शुद्ध सोना आज 400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं जेवराती सोना भी 400 रुपये की उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में 700 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब चांदी का रेट 110,700 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो अब तक का उच्चतम स्तर माना जा रहा है।

बदलती मांग का असर बाजार पर
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी के अनुसार, इस सीजन सोने-चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी गई है। कीमतें बढ़ने के चलते अब ग्राहक भारी गहनों की जगह हल्के और छोटे डिजाइन को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही, सोने के मुकाबले चांदी की खरीदारी ज्यादा हो रही है। विवाह और शुभ कार्यों पर विराम के चलते मांग में थोड़ी गिरावट संभव है, जिसका असर कीमतों पर भी पड़ सकता है। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा दरों की जानकारी ज़रूर लें। बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, ऐसे में सही वक्त का इंतज़ार करना भी फायदेमंद हो सकता है।