Gwalior Crime : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर शहर के चार भोले भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि उसके और उसके तीन अन्य साथियों से आरोपी द्वारा करीबन 8 लाख 36 हजार रूपये लिए गए लेकिन ना तो नौकरी लगवाई गई और ना ही अब उनके रुपए वापस मिल रहे हैं विश्वविद्यालय थाना पुलिस से भी मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस भी कोई शिकायत की सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में मजबूर होकर उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है
Gwalior Crime: दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रहने वाले गजेंद्र चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि ग्वालियर के चीनौर थाना क्षेत्र के इटमा गांव के रहने वाले विनोद तिवारी से उनकी पहचान ग्वालियर कलेक्ट्रेट में हुई थी. विनोद ने बताया था कि ग्वालियर भिंड और मुरैना एसपी से है और वह एसपी ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवा सकता है.
Gwalior Crime: विनोद नौकरी की आवास में गजेंद्र से 3 लाख 60 हज़ार रुपए की मांग की जिसमें गजेंद्र ने 55000 रुपए विनोद को दे दिए. गजेंद्र के साथ ही आरोपी ने अभिषेक शर्मा, कुलदीप भदौरिया और कोक सिंह जाटव से भी 2 लाख 60 हज़ार रुपए अलग-अलग लिए इस तरह आरोपी द्वारा करीबन 8 लाख 30 हज़ार सभी लोगों से ले लिए गए लेकिन रुपए देने के 14 माह बाद भी ना तो और फरियादियों को नौकरी मिल सकी और ना ही रुपए वापस मिले. फरियादी जब यूनिवर्सिटी थाने पहुंचे तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसे में फरियाद आज एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, एसपी ऑफिस में डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन ने इनकी शिकायत सुनी और आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी.