कोरबा। Korba News : जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाजार के पीछे कॉलोनी में एक महिला की अधजली लाश बरामद की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
Korba News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला का शव बुरी तरह जला हुआ था और अर्धनग्न अवस्था में था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान कर घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत और गहरी चिंता पैदा कर दी है।