छतरपुर/बागेश्वर। Bageshwar Dham : मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान एक पुरानी दीवार गिरने से वहां मौजूद श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Bageshwar Dham : हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार और कोलकाता से अर्जी लगाने आए श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए एक ढाबे में रुके हुए थे। अचानक दीवार गिर गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती बाकी 10 लोगों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे ने बागेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं के बीच भय और चिंता का माहौल बना दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ढाबे की सुरक्षा स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।