Raipur News: रायपुर :रायपुर के श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया। नवा रायपुर स्थित इस कॉलेज को स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता दिलवाने के लिए 55 लाख रुपए की रिश्वत हवाला के जरिए ली गई थी।
Raipur News: गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. मंजप्पा सीएन, डॉ. चैत्रा एमएस, डॉ. अशोक शेलके, अतुल कुमार तिवारी, सथीशा ए और रविचंद्र के. शामिल हैं। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा है। इनसे 7 जुलाई तक पूछताछ की जाएगी, जो रायपुर के वीआईपी रोड स्थित CBI दफ्तर में होगी।
Raipur News: CBI ने मंगलवार को कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपियों को रिश्वत लेन-देन के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। जांच में सामने आया कि 30 जून को SRIMSR कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे तीन डॉक्टरों ने कॉलेज निदेशक अतुल तिवारी के साथ मिलकर साजिश रची थी। निरीक्षण रिपोर्ट पास कराने के बदले 55 लाख की रिश्वत की मांग की गई।
Raipur News: CBI के मुताबिक, डॉ. मंजप्पा ने सथीशा ए को हवाला के जरिए पैसे इकट्ठा करने और डॉ. चैत्रा तक हिस्सा पहुंचाने का निर्देश दिया था। CBI ने बेंगलुरु में छापे के दौरान 55 लाख की राशि भी जब्त की, जिसमें से 16.62 लाख रुपए डॉ. चैत्रा के पति रविंद्रन और 38.38 लाख डॉ. मंजप्पा के सहयोगी सथीश से बरामद हुए।
Raipur News: CBI ने कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपी निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए विभिन्न तरीके अपना रहे थे और यह मामला चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था में गहराई तक फैले भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है। जांच अभी जारी है।